कंझावाला कांड: पुलिस के सामने दो आरोपियों का कबूलनामा, कहा-हम नशे में थे लड़की कार में फंसी थी..

179
accident
accident

देश की राजधानी दिल्ली में नए साल के जश्न के बीच 5 लड़कों ने एक लड़की को कार से 4 किलोमीटर तक घसीटा इससे लड़की की दर्दनाक मौत हो गई लड़की शनिवार रविवार की दरमियानी रात स्कूटी से घर जा रही थी उसी दौरान कार से उसका एक्सीडेंट हो गया.

दोनों आरोपियों का मेडिकल कराया गया

दरअसल इस मामले में पुलिस ने जो एफआईआर दर्ज की है उसमें दो आरोपियों ने पुलिस के सामने कहा है कि हम नशे में थे जब उन्होंने देखा कि कार में लड़की फसी है तो डर कर भाग गए थे पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों का मेडिकल कराया गया है एफआईआर.में हादसे का समय 2:00 दर्ज हुआ है सीसीटीवी घटना से कुछ मिनट पहले का है एफआईआर में कहा गया है कि किशन बिहार पोस्ट पर 1:52 बजे स्कूटी दिखाई दी और इसके बाद 1:58 बजे कार भी नजर आई एफआईआर में कहा गया है कि अभियुक्तों को पता था कि उन्होंने स्कूटी सवाल लड़की का एक्सीडेंट किया है इसके बाद उन्होंने मौके से भागने की कोशिश की हादसे की सूचना के बाद जब पुलिस पहुंची तो वहां दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी मिली स्कूटी फ्रंट राइट साइड में मौके पर किसी के घायल होने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली और ना ही मौके पर कोई चश्मदीद मिला स्कूटी के पास एक काले रंग का जूता पड़ा था इसके बाद मौके पर क्राइम टीम को बुलाया गया उसने निरीक्षण कर घटना को फोटोग्राफ कराए इसके बाद पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में लेकर उसकी शिप के बारे में पता किया इस दौरान पता चला कि करीब 5 साल पहले भेज दी गई थी वहीं पुलिस ने जब कॉल पर घटना की सूचना देने वाले से बात की पता चला कि कार संख्या DLBCL 6414 से हादसा हुआ है पुलिस लड़की को लेकर एसडीएम हॉस्पिटल मंगोलपुरी पहुंची जहां डॉक्टर ने उसे ब्राउज़र घोषित कर दिया इसके बाद पुलिस टीम कार के रजिस्टर ऑनर लोकेश पुत्र सुरेश के यहां पहुंची इस पर लोकेशन ने पुलिस को बताया कि कार उसके जीजा आशुतोष पुत्र शंभू दयाल शर्मा के पास है

फिलहाल पुलिस ने आशुतोष से बात की तो पता चला कि कार को उसका दोस्त दीपक खन्ना पुत्र राजेश खन्ना और अमित खन्ना पुत्र राजकुमार खन्ना 31 दिसंबर की शाम करीब 7:00 बजे लेकर गए थे इसके बाद दीपक और अमित कार को सुबह करीब 5:00 बजे एक्सीडेंटल हालत में खड़ी कर चले गए