क्या भारत को घेरने के लिए चीन चलाने जा रहा नेपाल में ट्रेन?

158
china
china

चीन चाहता है कि वह नेपाल में ट्रांस हिमालयन रेलवे का संचालन करें उसके लिए वह नेपाल से चीन के लिए रेलवे लाइन बिछाना चाहता है यानी चीन नेपाल क्रॉस बॉर्डर रेलवे चीन के अच्छे एक्सपर्ट हाल ही में काठमांडू आई थी उन्होंने नेपाल अधिकारियों से इस बारे में बातचीत की अगर या रेल लाइन बिजी है तो भारत के लिए रणनीतिक तौर पर जा मुश्किल खड़ी कर सकता है

पाकिस्तान आतंकियों की सांठगांठ नेपाल से रही

दरअसल दोनों हिमालय देशों का दावा है कि इससे उनके बीच व्यापार बढ़ेगा अगर चीन और नेपाल के बीच सीमा पर ट्रेन चलती है तो इससे ट्रांस हिमालयन मल्टीडाइमेंशनल कनेक्टिविटी में बढ़ोतरी होगी यानी चीन के बेल्ट एंड रोड इनीशिएटिव को बढ़ावा मिलेगा लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि चीन लगातार पाकिस्तान के सपोर्ट में रहा है अक्सर पाकिस्तान आतंकियों की सांठगांठ नेपाल से रही है अगर चीन नेपाल और पाकिस्तान एकजुट होते हैं तो इससे भारत को घेरने का एक और मौका मिल जाएगा चीन से एक्सपर्ट टीम के लीडर पर डेक्वान ने कहा है कि हम फीजिबिलिटी स्टडी करने आए हैं यह रेल लाइन चीन के केरुंग से नेपाल के काठमांडू तक बिछाई जाएगी हमारी रिपोर्ट के आधार पर चाइना रेलवे फर्स्ट सर्वे एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट ग्रुप फिर से कि स्टडी करेगा रेल लाइन का डिजाइन आदि तैयार करेगा चीन और नेपाल दोनों हिमालय पर स्थित है यहां मौसम की स्थिति बहुत ही खराब रहती है भौगोलिक परिस्थितियां सही नहीं रहती हैं

सबसे कठिन इंजीनियरिंग की परीक्षा

फ़िलहाल फेंग ने कहा कि ऐसी विषम परिस्थितियों में रेल लाइन बिछाना दुनिया की सबसे कठिन इंजीनियरिंग की परीक्षा होगी नेपाली रेलवे डिपार्टमेंट में प्रवक्ता अमन चित्रकार ने कहा कि यह फीजिबिलिटी रिपोर्ट काफी एडवांस होगी चीन के साथ रेलवे प्रोजेक्ट के लिए समझौता करके हमें खुशी मिलेगी हाल ही में चीन के विदेश मंत्री वाघ ने नेपाल के विदेश मंत्री नारायण के साथ क्विंगदाओ में बैठक की थी बैठक में भी इस रेलवे लाइन की चर्चा की गई थी इस साल के अंत तक रेलवे लाइन के लिए सर्वे का काम पूरा हो जाएगा