गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का डीएम को आदेश कहा- मदरसों में पढ़ाए जाने वाले कंटेंट की अब होगी जांच..

166

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए मदरसों की पठन सामग्री की स्क्रूटनी करवाने पर विचार किया जा रहा है। डॉ मिश्रा ने आज यहां पत्रकारों से चर्चा में कहा कि प्रदेश के कुछ मदरसों में बच्चों को आपत्तिजनक कंटेट पढ़ाने से संबंधित विषय संज्ञान में आया है। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए हम मदरसों की, जो पठन सामग्री है, उसे हम कलेक्टर से कहेंगे कि वह संबंधित शिक्षा विभाग से वह इसकी स्क्रूटनी करवा लें।

दरअसल गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इससे यह भी पता चल सकेगा कि मदरसों में पढ़ाए जाने वाले पाठ्यक्रम में और कितने सुधार की जरूरत है। दरअसल, गृह मंत्री का बयान हाल ही में राज्य बाल संरक्षण आयोग ने कुछ मदरसों का औचक निरीक्षण किया था और पाया था कि वहां पढ़ाई जा रही कुछ सामग्रियां आपत्तिजनक हैं। इसे लेकर ही गृह मंत्री ने बयान दिया है कि बच्चों के पाठ्यक्रम में विवादित विषयों की किताबें शामिल नहीं होनी चाहिए।