रामपुर कोर्ट ने सुनाई आजम खान को तीन साल की सजा

175
azam khan

प्रधानमंत्री और डीएम के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी देने के कारण रामपुर की कोर्ट ने आजम खान को 3 साल की कैद की सजा सुनाई है । ज्ञातव्य हो कि आजम खान वर्तमान समय में रामपुर शहर में विधायक हैं । अब उनकी विधायकी जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है ।

मामला यह है कि पिछले लोकसभा चुनाव में रामपुर की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जिला अधिकारी के लिए आजम खान ने अमर्यादित वक्तव्य दिया था । जिसके कारण रामपुर कोर्ट में उनके खिलाफ सुनवाई की जा रही थी । जिसमें कोर्ट के द्वारा आजम खान को दोषी करार करते हुए उनके खिलाफ यह निर्णय दिया गया । फिलहाल 25 हजार के निजी मुचलके पर आजम खान को जमानत दे दी गई हैऔर 7 दिन के अंदर उन्हें उच्च न्यायालय में अपनी अपनी अपील दायर करने का समय दिया है।