Lucknow Air Pollution: लखनऊ की हवा में बढ़ रहा है प्रदूषण – राजधानी में 200 के करीब पहुंचा AQI लेवल

1174
Lucknow

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की अबोहवा भी जहरीली होते जा रही है। पिछले एक हफ्ते से राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) लगातार बढ़ रहा है। मौसम में एक ओर आसमान साफ नजर आता है लेकिन वहीं दूसरी ओर घर से बाहर निकलते ही सांस लेने में कुछ तकलीफ सी होने लगती है। दोपहिया वाहन चलाने पर आंखों में धूल का गुबार और जलन की समस्या भी देखी जा रही है। यह प्रदूषण का स्तर में लगातार बढ़ोतरी के कारण हो रहा है। राजधानी का प्रदूषण स्तर तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक मौसम में शुष्कता रहेगी।