कन्हैया लाल हत्याकांड: NIA की टीम पहुंची उदयपुर, घटनास्थल और भागने के रास्ते की जांच की

188
Kanhaiyalal Murder Case

कन्हैया लाल हत्याकांड मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम शुक्रवार रात राजस्थान के उदयपुर में अपराध स्थल पर पहुंची और घटनास्थल और भागने के मार्ग का सत्यापन किया। मामले के मुख्य आरोपी रियाज अटारी और मोहम्मद गौस जब टीम के साथ थे तो उन्होंने इलाके की जांच की।

खबरों के मुताबिक एनआईए की टीम शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे दोनों आरोपियों को लेकर उदयपुर पहुंची और उनके द्वारा इस्तेमाल किए गए भागने के रास्ते की जांच की. विशेष रूप से, आरोपियों को उस दुकान पर नहीं ले जाया गया जहां उन्होंने हत्या को अंजाम दिया।