पूर्व NCB अधिकारी समीर वानखेड़े को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी मुंबई पुलिस

524
Sameer wankhede ncb
Sameer wankhede ncb

मुंबई NCB के पूर्व जोनल अफसर समीर वानखेड़े को डेथ थ्रेट मिली है। उन्हें यह धमकी सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई है। इस संबंध में समीर वानखेड़े ने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई है।

पूर्व NCB अफसरने मुंबई पुलिस को बताया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी ट्विटर के जरिए दी गई है। एक नए बने ट्विटर एकाउंट से उन्हें 14 अगस्त को धमकी दी थी। ट्वीट में कहा गया है-तुमको पता नहीं है कि तुमने क्या किया है, तुमको हिसाब देना पड़ेगा। एक दूसरे ट्वीट में कहा गया है कि हम तुमको खत्म कर देंगे।

गौरतलब है कि समीर वानखेड़े आर्यन खान ड्रग मामले के बाद चर्चा में आए थे। इसके बाद NCP नेता नवाब मलिक ने उन पर कई आरोप लगाए थे। एक आरोप में मलिक ने कहा था कि वानखेड़े जन्म से मुस्लिम हैं, उन्होंने आरक्षण का लाभ पाने के लिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनवाया। हालांकि, इस मामले में वानखेड़े को क्लीनचिट मिल गई थी।