अक्षय कुमार ने फिल्म ‘कटपुतली’ का फर्स्ट लुक किया जारी, 2 सितम्बर को OTT पर होगी रिलीज़

289
akshay kumar news film
akshay kumar news film

एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म कटपुतली का टीजर शुक्रवार को शेयर किया है। यह फिल्म Direct-To-OTT रिलीज होगी और 2 सितंबर से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। टीजर में अक्षय सीरियल किलर का पीछा करते नज़र आ रहे हैं ,यह फिल्म एक क्राइम थ्रिलर होगी। अक्षय फिल्म में पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं जो अपराधी को पकड़ने के लिए अपने आदमियों के साथ एक मिशन पर है और इसे पूरा करने के लिए एक अलग रणनीति अपनाता है।