भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन पीएम बनने की दौड़ में सबसे आगे

243
rishi sunak
rishi sunak

ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक सोमवार से ही ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में अगुआई कर रहे हैं. सोमवार को कंजर्वेटिव सांसदों के तीसरे मतपत्र में सनक को 115 वोट मिले। वहीँ पूर्व रक्षा मंत्री पेनी मोर्डाउंट को 82 तो विदेश सचिव लिज ट्रस 71 वोट से आगे हैं.

गौरतलब है पीएम जॉनसन ने कहा था कि वह इस महीने की शुरुआत में इस्तीफा देंगे क्योंकि उनके घोटाले से ग्रस्त प्रशासन ने अपनी सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी में कई लोगों का समर्थन खो दिया था, उनकी जगह लेने की होड़ ने कई दावेदारों को सामने वाले ऋषि सुनक परलोगो की निगाहें हैं.

गुरुवार तक केवल दो उम्मीदवार मैदान में बचे रहेंगे। पांच सितंबर तक विजयी उम्मीदवार तत्कालीन प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन की जगह नए प्रधानमंत्री के रूप में पद की शपथ लेंगे।