श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे देंगे इस्तीफ़ा

175
Sri lanka
Sri lanka

श्रीलंका के राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे और पूरी कैबिनेट नयी एकजुट सरकार बनाने के लिए के लिए इस्तीफा दे देगी। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह फैसला तब आया जब दसियों हजार प्रदर्शनकारियों ने दोनों लोगों के सरकारी आवासों पर धावा बोल दिया था. आर्थिक संकट के मद्देनजर शनिवार को हुए व्यापक विरोध प्रदर्शन के बाद संसद अध्यक्ष ने कहा कि राजपक्षे बुधवार को इस्तीफा दे देंगे। हालांकि राजपक्षे की ओर से उनकी योजनाओं पर कोई सीधी बात नहीं कही गई है।

श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने कहा है कि वह सर्वदलीय अंतरिम सरकार को सत्ता संभालने की अनुमति देने के लिए भी पद छोड़ देंगे। विक्रमसिंघे के कार्यालय ने कहा कि राजपक्षे ने प्रधानमंत्री को अपने इस्तीफे की योजनाओं की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सर्वदलीय सरकार बनाने के लिए एक सौदा होने के बाद पूरी कैबिनेट इस्तीफा देगी।