Weather Update: 15 जून से उत्तर-मध्य भारत में झमाझम बरसेंगे बादल

367
weather update
weather update

IMD के अनुसार 15 जून से उत्तर-मध्यम भारत में मानसून आने के आसार हैं और बारिश शुरू होते ही इस गर्मी से राहत मिलेगी। IMD के डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्रा के अनुसार 15 जून से वर्षा ऋतु शुरू हो सकती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बारिश होने से धान, मक्का, कपास, सोयाबीन, गन्ना और मूंगफली की फसल बोने में आसानी होगी।

आपको बता दें कि इस समय उत्तर र मध्य भारत भयंकर गर्मी और लू का सामना कर रहा है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों को वर्षा ऋतू का इंतजार है। मानसून से पहले की बारिश की कमी के चलते फसलों पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है।