8 साल पूरे होने पर पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त की जारी, कहा “अब सरकार माई-बाप नहीं, अब सरकार सेवक है”

457
pm mod gareeb kalyan sammelan
pm mod gareeb kalyan sammelan

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शिमला में हैं, वो आज गरीब कल्याण सम्मलेन में हिस्सा ले रहे है और वहां वो किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी जारी करेंगे. आपको बता दे आज मोदी सरकार के आज 8 साल पूरे हो रहे है.

पीएम मोदी ने किसान जनता को संबोधित किया और कहा “जब हमारी सरकार अपने आठ वर्ष पूरे कर रही है, तो मैं अपना संकल्प फिर दोहराउंगा… हर भारतवासी के सम्मान के लिए, हर भारतवासी की सुरक्षा, हर भारतवासी की समृद्धि के लिए, भारतवासी को सुख-शांति की जिंदगी कैसे मिले, हर किसी का कल्याण करने के लिए जितना काम कर सकूँ, उसको करता रहूं”

उन्होंने आगे कहा “सेवा, सुशासन और गरीबों के कल्याण के लिए बनी हमारी योजनाओं ने लोगों के लिए सरकार के मायने ही बदल दिए हैं। अब सरकार माई-बाप नहीं, अब सरकार सेवक है.”