Covid19 New Variant: भारत में मिले omicron के sub variant BA.4 और BA.5

407
daily corona update
daily corona update

भारत में कोरोना की रफ्तार धीमी होने लगी है, इसी बीच
देश में ओमिक्रॉन के नए सब वेरिएंट के मिलने से सरकार की चिंता बढ़ गयी है. भारत सरकार ने देश में ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट BA.4 और BA.5 के पहले मरीज की मिलने की रविवार को पुष्टि की.

INSACOG ने रविवार को बताया कि तमिलनाडु में Omicron के सब वेरिएंट BA.4 का पहला मामला सामने आया. यहां एक 19 साल की महिला की टेस्ट रिपोर्ट नए वैरिएंट से संक्रमित आई है.

दूसरी तरफ तेलंगाना में एक 80 साल के बुजुर्ग वायरस के सब वेरिएंट BA.5 से पॉजिटिव पाए गए है .

भारत में omicron के दोनों वेरिएंट के मिलने का पहला मामला है. INSACOG ने बताया कि दोनों संक्रमित मरीजों का कोई यात्रा इतिहास नहीं था.