पटियाला हिंसा: पंजाब के कई जिलों में धारा 144 लागू, हिंदू संगठनों ने Patiala बंद का किया एलान

517
Patiala Violence

पंजाब के पटियाला में शिवसेना हिंदुस्तान और खालिस्तान समर्थकों के बीच हुई हिंसा के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो चुकी है. इस हिंसा के खिलाफ शिवसेना हिंदुस्तान नाम के हिंदू संगठन द्वारा 30 अप्रैल यानी आज पटियाला में बंद का ऐलान किया गया है. इस संगठन के अध्यक्ष पवन गुप्ता की माने तो इस मार्च का काली मंदिर से कुछ भी लेना देना नहीं है. बता दें कि संगठन के अध्यक्ष पवन गुप्ता खालिस्तान समर्थकों की गिरफ्तारी के लिए कार्यकर्ताओं संग आज प्रदर्शन करने वाले हैं.

कई जिलों में लगा कर्फ्यू
इस घटना के बाद प्रशासन द्वारा एहतियात बरतते हुए शुक्रवार की शाम 7 बजे के बाद से शनिवार की शाम 6 बजे के बीच शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. अब प्रशासन इस मामले पर नजर गड़ाए बैठी है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मामले में उच्च अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं.