पाकिस्तानी सिंगर हदिका का दावा, बॉलीवुड की कनिका कपूर ने चुराया उनका गाना

435
pakistani singer accuses kanika kapoor

पाकिस्तानी म्यूजिक कंपोजर, अदाकारा और सिंगर हदीका कियानी ने एक भारतीय गायिका द्वारा उनके गाने की ‘चोरी’ किए जाने का दावा किया है. यह सिंगर कोई और नहीं बल्कि कनिका कपूर हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हदीका ने अपनी गुस्सा प्रकट करते हुए दावा किया कि बिना पूछे और क्रेडिट व रॉयल्टी दिए उनके संगीत की ‘चोरी’ की गई है. हदीका ने कहा, “अगर वह किसी और के हिट गाने का लाभ उठाने की कोशिश करने के बजाय सम्मानपूर्वक ऐसा करेंगी तो मुझे खुशी होगी.” हदीका की प्रतिक्रिया तब आई, जब भारतीय गायिका कनिका कपूर ने अपना नया गाना ‘बूहे बारियां’ जारी किया, जो मूल रूप से हदीका द्वारा गाया गया है, जो पाकिस्तान में बहुत हिट रहा है.