Sports Authority of India ने बंद किये प्रैक्टिस सेंटर, कोरोना के बढ़ते मामलो के चलते आया फैसला

784
sports authority of india
sports authority of india

भारतीय खेल प्राधिकरण ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण देश में 67 अभ्यास केंद्रों को बंद करने का फैसला किया है। हालांकि एलीट खिलाड़ियों के राष्ट्रीय शिविर तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगे। इस फैसले का पटियाला और बेंगलुरू जैसे राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों पर असर नहीं पड़ेगा जहां एलीट खिलाड़ियों के शिविर चल रहे हैं।

साई की तरफ से सोमवार को जारी बयान में कहा गया, ‘कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण भारतीय खेल प्राधिकरण ने देश भर में 67 साई अभ्यास केंद्रों को बंद करने का फैसला किया है। यह फैसला विभिन्न राज्यों द्वारा खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिये खेल गतिविधियां निलंबित करने के निर्देशों के मद्देनजर भी लिया गया।’