GOLD-SILVER PRICE DAILY UPDATES: सोने और चांदी रही गिरावट, वैश्विक बाजारों में सोना 1,795 प्रति डॉलर

493
gold price today
gold price today

सोमवार को सोने का भाव 109 रुपये यानी 0.23 फीसदी गिरकर 47,343 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वही, मार्च वायदा चांदी की कीमत 192 रुपये यानी 0.32 फीसदी लुढ़ककर 60,415 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

हाल ही में फेडरल रिजर्व ने मार्च से ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. फेड के इस फैसले से अमेरिकी डॉलर को फायदा मिला जबकि सोने पर दबाव बना दिया है. अगस्त 2020 में सोने में ऑलटाइम हाई 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था.

इस बीच, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 – सीरीज IX आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुली है. आरबीआई ने शुक्रवार को कहा कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की अगली किस्त का इश्यू प्राइस, जो सोमवार से पांच दिनों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, 4,786 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है