एशेज सीरीज AUS vs ENG: चौथा टेस्ट मैच हुआ ड्रॉ, ऑस्ट्रेलिया शृंखला में लगातार चौथी जीत से चूकी

402
Ashes England Vs Australia
Ashes England Vs Australia

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिडनी में खेला गया एशेज सीरीज का चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ. अंतिम दिन का खेल बेहद रोमांचक रहा, जिसमें मेहमान इंग्लैंड टीम अपना आखिरी विकेट बचाने में कामयाब रही. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया शृंखला में लगातार चौथी जीत से चूक गई. मेजबान टीम ने सीरीज पर पहले ही 3-0 से अपना कब्जा जमा रखा है.

एशेज सीरीज के चौथे मुकाबले को इंग्‍लैंड की टीम जैसे तैसे ड्रॉ कराने में सफल रही। कुछ साथ बारिश के चलते भाग्‍य का मिला और कुछ गेंदबाजों की जुझारू बल्‍लेबाजी से जो रूट की टीम महज एक विकेट से हार से बच गई। आखिरी 10 ओवरों में इंग्‍लैंड के पास मैच ड्रॉ करने के लिए तीन विकेट बचे थे। मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ा। इनमें से दो और विकेट गिर गई। आखिरी तीन ओवर में जेम्‍स एंडरसन और स्‍टुअर्ट ब्रॉड बचे थे। मैच बच पाने की उम्‍मीद बेहद कम थी लेकिन एंडरसन ने अंतिम ओवर में डटकर बल्‍लेबाजी की और इंग्‍लैंड मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा