मध्य एशियाई देश कजाकिस्तान में हिंसक विरोध प्रदर्शन, 164 लोगों की मौत, 5800 हिरासत में

1038
kazakhstan protest
kazakhstan protest

मध्य एशियाई देश कजाकिस्तान में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के चलते अब तक 164 लोगों की मौत हो गई है. सरकारी समाचार चैनल ‘खबर-24’ ने मृतकों की जो संख्या बताई है, वह पहले बताई संख्या से काफी अधिक है. यह स्पष्ट नहीं हैं कि मृतकों में केवल आम नागरिक हैं या सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं. अधिकारियों ने दिन में कहा था कि 16 पुलिसकर्मी और राष्ट्रीय गार्ड के जवान भी मारे गए हैं . अधिकारियों ने इससे पहले 26 आम नागरिकों के मारे जाने की जानकारी दी थी.

मंत्रालय के अनुसार, अधिकांश मौतें देश के सबसे बड़े शहर अल्माटी में हुईं, जहां 103 लोग मारे गए. वहां प्रदर्शनकारियों ने सरकारी इमारतों पर कब्जा कर लिया और कुछ में आग लगा दी. बाल अधिकारों के क्षेत्र में काम करने वाली एक महिला ने बताया कि तीन बच्चे भी मारे गए हैं और सभी नाबालिग थे. इनमें चार साल की एक बच्ची भी शामिल है. मंत्रालय ने पहले बताया था कि प्रदर्शन में 2,200 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उन्हें उपचार की आवश्यकता है, वहीं गृह मंत्रालय ने कहा कि लगभग 1,300 सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए हैं.