‘चुनाव जीतने पर 50 रुपये में देंगे शराब’ वाले भाजपा नेता के बयान पर विपक्ष हमलावर, कहा- वोट के लिए इस हद तक गिर गई बीजेपी

509
Andhra Pradesh BJP

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आंध प्रदेश में 2024 का विधानसभा चुनाव (Andhra Pradesh Assembly Election 2024) जीतने के बाद पचास रुपये में शराब (Liquor) की बोतल देने का वादा किया है. बीजेपी के इस वादे की अब हर ओर आलोचना हो रही है. विपक्ष ने भी पार्टी को आड़े हाथों ले लिया है और कहा है कि बीजेपी वोट मांगते-मांगते इस हद तक गिर गई है कि सस्ती दरों पर शराब की सप्लाई करने का वादा कर रही है.

दरअसल, राज्य इकाई के अध्यक्ष सोमू वीरराजू ने मंगलवार को विजयवाड़ा में ‘प्रजा अग्रह सभा’ रैली को संबोधित करते हुए यह वादा किया. इस रैली में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) भी शामिल थे. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्य के आबकारी मंत्री नारायण स्वामी ने बुधवार को आश्चर्य जताते हुए कहा कि वीरराजू पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख हैं या शराब की दुकानों के मालिक. उन्होंने कहा, ‘BJP वोट मांगने के लिए सस्ती दरों पर शराब उपलब्ध कराने का वादा करने के स्तर तक गिर गई है.’