संसद में बोली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: नीरव मोदी और विजय माल्या की संपत्ति बेच कर आये 13000 करोड़

368
nirmala sitharaman in parliament
nirmala sitharaman in parliament

कारोबार के नाम पर बैंकों से लोन लेकर विदेश भाग गए हीरा कारोबारी नीरव मोदी और किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या पर सरकार की सख्ती जारी है। केंद्र सरकार ने कहा है कि विजय माल्या और नीरव मोदी की संपत्ति बेचकर 13000 करोड़ रुपये से अधिक की रिकवरी की गई है। देश के कई बैंकों से हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करके दोनों कारोबारी विदेश में रह रहे हैं।

केंद्र सरकार ने कहा है कि विजय माल्या और नीरव मोदी की संपत्ति बेचकर 13000 करोड़ रुपये से अधिक की रिकवरी की गई है। देश के कई बैंकों से हजारों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करके दोनों कारोबारी विदेश में रह रहे हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि विजय माल्या और नीरव मोदी की संपत्ति बेचकर 13109 करोड़ रुपये जुटा ली है। सीतारमण ने कहा कि बैंकों ने अब तक इन दोनों भगोड़े डिफॉल्टर की संपत्ति बेचकर यह रकम हासिल की है। प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से इस साल जुलाई में ही विजय माल्या और नीरव मोदी से की संपत्ति बेचकर की गई रिकवरी के बारे में जानकारी दी थी, लेकिन वित्त मंत्री ने संसद में आधिकारिक जानकारी आज दी है।