गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की धक्कामुक्की और का विडियो viral

576
ajay mishra teni
ajay mishra teni

खीरी लोकसभा सीट से सांसद और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी एक बार फिर से चर्चा में हैं। एसआईटी की सिफारिश के बाद सीजेएम कोर्ट ने उनके बेटे और तिकुनिया कांड  मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत अन्य पर एफआईआर में साजिश के तहत हत्या, हत्या का प्रयास, शस्त्र अधिनियम की धाराओं को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा दुर्घटना, गैर इरादतन हत्या जैसी धाराएं हटा दी गई हैं। बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र में ऑक्सिजन प्लांट का उद्घाटन करने गए मंत्री से जब पत्रकारों ने इस पर उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही तो वह पत्रकारों पर झपट पड़े। मंत्री ने पत्रकारों से अभद्रता की और उन्हें गालियां भी दीं।

घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक टीवी चैनल के पत्रकार ने मंत्री अजय मिश्रा टेनी से उनके बेटे पर बढ़ाई गई धाराओं को लेकर प्रतिक्रिया मांगी थी। सवाल पर भड़के मंत्री टेनी ने माइक झपट लिया और गालियां देते हुए फोन बंद करने के लिए कहा। मंत्री की पत्रकारों से तीखी बहस हुई। उन्होंने पूछा कि आखिर हमसे क्या जानना चाहते हो? एसआईटी ने धाराएं बढ़ाईं तो उनसे पूछो जाकर…चार्जशीट लग गई क्या? इसके बाद वह एक पत्रकार को मारने के लिए भी दौड़ते हैं। मंत्री का यह ‘कारनामा’ अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।