अफगानिस्तान संकट: NSA अजित डोभाल ने अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार से की बात, भारतीयों को काबुल से निकालने पर हुई चर्चा

    337

    अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हर मिनट हालात बदल रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट पर अफरातफरी का माहौल मचा हुआ है। इसी बीच भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोवाल ने अपने अमेरिकी समकक्ष से फोन पर बातचीत की है। दोनों अधिकारियों के बीच अफगानिस्तान के बिड़े हालात पर चर्चा हुई है। हालांकि, दोनों के बीच क्या बातचीत हुई है, उस बारे में कोरई जानकारी नहीं मिली है।  

    ससे पहले अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की थी. उन्होंने तालिबान के कब्जे वाले देश में प्रत्यक्ष हितों वाले विदेश मंत्रियों को फोन किया था. कॉल के बाद जयशंकर ने ट्वीट कर बताया कि अफगानिस्तान में नवीनतम घटनाओं पर चर्चा करते हुए उन्होंने “काबुल में एयरपोर्ट के संचालन को बहाल करने की आवश्यकता के बारे में बताया. इस संबंध में चल रहे अमेरिकी कोशिशों की गहराई से सराहना करते हैं.”