कोरोना संक्रमित आजम खान की हालत गंभीर, ICU में किए गए शिफ्ट, बेटे अब्दुल्ला की तबियत स्थिर

491
SP leader Azam Khan
SP leader Azam Khan

सपा सांसद आजम खान की हालत सोमवार को गंभीर हो गई है। उन्हें पहले से ज्यादा ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ रही है। जबकि उनके बेटे की हालत में सुधार बताया जा रहा है। सीतापुर जेल में कोरोनावायरस की चपेट में आने के बाद सपा के वरिष्ठ नेता सांसद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्लाह खां की तबीयत खराब हो गई थी। 

रविवार शाम दोनों को शहीद पथ स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सपा सांसद आजम खां को चार लीटर प्रति घंटे की दर से ऑक्सीजन दिया जा रहा था। रात में ही सिटी स्कैन व अन्य जांच कराई गई। सपा सांसद के फेफड़े में गंभीर संक्रमण पाया गया है। जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला की स्थिति ठीक है। 

मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर राकेश कपूर ने बताया कि सांसद आजम खां के फेफड़े में गंभीर संक्रमण है। सोमवार से उन्हें 10 लीटर प्रति घंटे की दर से ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। उन्हें कोविड आईसीयू में रखा गया है। क्रिटिकल केयर विशेषज्ञों की टीम पल-पल की निगरानी कर रही है। संसद के बेटे मोहम्मद अब्दुल्ला खान की स्थिति संतोषजनक है। लेकिन उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।