गुजरात के भरूच जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर 4.2 रही तीव्रता

    436
    earthquake-in-Arunachal Pradesh

    गुजरात के भरूच जिले में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है। भूकंप के झटके दोपहर 3.39 बजे महसूस किए गए। इस संबंध में अधिक जानकारी का इंतजार है।

    भूकंप का केंद्र भरूच से 36 किलोमीटर दूर नैत्रंग मोटा माल पर बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को भरूच के अलावा सूरत, नर्मदा, अंकलेश्वर, खेड़ा व वडोदरा आदि शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे पहले गुजरात के ही कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. 25 अक्टूबर को कच्छ में 3.6 तीव्रता का भूकंप का झटका आया था.