कमला हैरिस और उप-राष्ट्रपति माइक पेंस कल होंगे आमने-सामने

358

अमेरिकी उप-राष्ट्रपति माइक पेंस और डेमोक्रेटिक चैलेंजर सीनेटर कमला हैरिस के बीच बुधवार यानी कल डिबेट होगी। इस डिबेट का आयोजन अमेरिका राज्य यूटा (Utah)की साल लेक सिटी (Sal Lake City)में किया गया है। इस डिबेट लिए सभी तैयारियां पूरी हो गई है। यह अमेरिकी इतिहास में पहली बार होगा कि कोई भारतीय मूल का व्यक्ति उपराष्ट्रपति की बहस मंच पर करेंगी।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि 55 वर्षीय कमला हैरिस बहुत ही आक्रामक हैं। वही आसानी से उप-राष्ट्रपति पेंस पर भारी पडेंगी। अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बिडेन को ट्रंप से आगे ले जाने में यह महत्वपू्ण बहस होगी। कुछ ही दिनों पहले बिडने ने डबल डिजिट से ट्रंप पर बढ़त बनाई थी। हालांकि ट्रंप का चुनावी अभियान का मानना है कि इस बहस में पेंस शानदार प्रदर्शन करेंगे। बता दें कि पिछले दिनों ट्रंप के कोरोना संक्रमित होने पर यह कयास लगा जा रहे थे पेंस अस्यायी रुप से ट्रंप का कामकाज संभालेंगे।