सोने-चांदी की वायदा कीमतों में दिखी गिरावट, जानिए क्या चल रहे हैं भाव

252
gold-silver prices

घरेलू वायदा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में मंगलवार सुबह भी गिरावट देखी गई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 10 बजकर 06 मिनट पर ओक्टुबर वायदे के सोने की कीमत 120 रुपये की गिरावट के साथ 50,506 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। इसी तरह मंगलवार सुबह दस बजकर 12 मिनट पर फरवरी वायदे के सोने की कीमत 95 रुपये की गिरावट के साथ 50,637 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। उधर सोने की वैश्विक वायदा और हाजिर कीमत में भी मंगलवार सुबह गिरावट देखने को मिली।

घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार सुबह चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर दिसंबर वायदा की चांदी का भाव मंगलवार सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर 161 रुपये की गिरावट के साथ 61,780 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। उधर वैश्विक स्तर पर भी चांदी की वायदा और हाजिर दोनों कीमतों में मंगलवार सुबह गिरावट देखने को मिली।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने के भाव की बात करें, तो मंगलवार सुबह इसमें गिरावट देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, मंगलवार सुबह सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.24 फीसद या 4.70 डॉलर की गिरावट के साथ 1,915.40 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.14 फीसद या 2.64 डॉलर की गिरावट के साथ 1,910.89 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी के भाव की बात करें, तो मंगलवार सुबह इसमें गिरावट देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी का वैश्विक वायदा भाव 0.53 फीसद या 0.13 डॉलर की गिरावट के साथ 24.43 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। वहीं, इस समय चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 0.38 फीसद या 0.09 डॉलर की गिरावट के साथ 24.29 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा।