गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुल 939 पुलिस कर्मियों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा

    214
    Gallantary awards 2022
    Gallantary awards 2022

    गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरस्कार पाने वाले वीरों के नामों की घोषणा हो गई है. इस बार 939 पुलिस कर्मियों को उनके शौर्य के लिए गैलेंट्री अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा. इसमें 189 वीरों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, विशिष्ट सेवा के लिए 88 वीरों को राष्ट्रपति का पुलिस मेडल और 662 को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस मेडल दिया जाएगा. पुलिस मेडल पाने वाले 189 वीरों में से 134 कर्मियों को जम्मू और कश्मीर क्षेत्र में उनकी वीरता के लिए सम्मानित किया जाएगा. देश की सुरक्षा में अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले वीर जवानों को हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.

    पुलिस मेडल से सम्मानित होने वाले वीरों में छत्तीसगढ़ में उनकी वीरता के लिए 10 वीरों को, दिल्ली के लिए 3, झारखंड के लिए 2, मध्य प्रदेश के लिए 3, महाराष्ट्र के लिए 7, मणिपुर के लिए 1, उत्तर प्रदेश के लिए 1 और ओडिशा में अपने अदम्य साहस का प्रदर्शन करने वाले 9 वीरों को पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा. इसमें सीआरपीएफ के 30 जवानों को भी पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, एसएसबी के भी तीन जवानों को पुलिस मेडल दिए जाएंगे.