90 प्रतिशत ग्राहक इलेक्ट्रिक वाहन पर अधिक खर्च करने को तैयार

443

वैश्विक स्तर पर 12 महीनों में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों (ई-वाहन) की बिक्री में भारी उछाल की संभावनाओं के बीच भारत में 90 फीसदी ग्राहक ई-वाहन खरीदने के लिए ज्यादा खर्च करने को तैयार है।

सलाहकार कंपनी अर्नेस्ट एंड यंग (ईवाई) के मोबिलिटी कंज्यूमर इंडेक्स (एमसीआई) सर्वे में शामिल 40 फ़ीसदी लोग ई-वाहन खरीदने के लिए अन्य वाहनों के मुकाबले 20 फ़ीसदी अधिक खर्च करना चाहते हैं। 

सर्वे के मुताबिक 10 में से हर तीन यानी 30 फ़ीसदी भारतीय खरीदारों का कहना है कि वह इलेक्ट्रिक/हाइड्रोजन वाहन खरीदना पसंद करेंगे ज्यादातर भारतीय ग्राहकों को पूरी तरह चार्ज ई-वाहन से 100 से 200 मील चलने की उम्मीद है। यह सर्वे 13 देशों के 9000 से ज्यादा लोगों से बातचीत पर आधारित है। इसमें 1000 भारतीय ग्राहकों की राय भी शामिल है।

ईवाई इंडिया के भागीदार एवं आटोमोटिव क्षेत्र के लीडर विनय रघुनाथ ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक और अन्य प्रौद्योगिकी मंचों वाले वाहनों के स्वामित्व की लागत का अंतर घट रहा है। बड़ी संख्या में ग्राहक अब पर्यावरण के प्रति भी जागरूक हैं, जिससे ई-वाहन खरीदने को लेकर उनके व्यवहार में बदलाव आ रहा है।