एक बार फिर से लखनऊ में डराने लगा कोरोना-राजधानी में 79 नए लोगों में संक्रमण की हुई पुष्टि

313
Corona in Lucknow

लखनऊ में रविवार को कोरोना संक्रमण की जद में चार बच्चे समेत 79 नये संक्रमित मरीज आये हैं। इनमें 29 महिलाओं की कोरोनो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इन संक्रमितों में 11 कर्मचारी मेदांता अस्पताल के हैं। बाहर से आये मरीजों के नमूने लेकर जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। राजधानी में चार जुलाई 2020 को पहली बार सबसे अधिक 78 मरीज मिले थे।

सीएमओ कार्यालय के प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि रविवार को 79 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।सीएचसी चिनहट इलाके में सबसे अधिक 23 मरीज मिले हैं। यह मरीज चिनहट, गोमती नगर व आसपास के इलाकों के हैं। इसके अलावा इंदिरा नगर इलाके में पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। विभिन्न इलाकों में बाहर से आने वाले लोग संक्रमित मिले हंै। संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम किया जा रहा है।

पांच दिन में 236 मरीज मिले

29 दिसम्बर 25

30 दिसम्बर 25

31 दिसम्बर 49

एक जनवरी 2022- 58

दो जनवरी 2022- 79