लखनऊ में 39 केन्द्रों पर बच्चों को लगेगी वैक्सीन-मौके पर उपलब्ध होगी रजिस्ट्रेशन की सुविधा

453
Covovax Vaccine

लखनऊ में सोमवार से 39 केंद्रों पर 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगेगी। प्रत्येक केन्द्र पर बच्चों के लिए अलग-अलग बूथ बनाए गए हैं। जिनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। उनके के लिए मौके पर रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध होगी। स्वास्थ्य विभाग समेत टीकाकरण स्थल के प्रभारियों द्वारा सभी तैयारियां पुख्ता कर ली गई हैं। केंद्रों पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक टीका लगाया जाएगा। इस आयु वर्ग के बच्चों के लिए को-वैक्सीन लगायी जाएगी। जबकि शहर व ग्रामीण इलाकों में कुल 141 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हैं।

गोमतीनगर स्थित हाईकोर्ट परिसर, भाऊराव देवरस अस्पताल, इंदिरानगर सीएचसी व लोहिया संस्थान

-सिविल अस्पताल व एनके रोड सीएचसी

-केजीएमयू, टीबी अस्पताल ठाकुरगंज

रेलवे अस्पताल चारबाग

-ऐशबाग ईदगाह

-पीजीआई

-कानपुर रोड लोकबंधु अस्पताल

-राजाजीपुरम स्थित रानी लक्ष्मी बाई अस्पताल

-बलरापुर अस्पताल, वीरांगना अवंतीबाई महिला (डफरिन) अस्पताल

-एनके रोड पर एलडीए कार्यालय व सूचना मुख्यालय

-कमांड व बेस अस्पताल

-अलीगंज सीएचसी

-बीकेटी व इटौंजा सीएचसी व आरएसएम हॉस्पिटल

-गोसाईंगंज, मोहनलालगंज, सरोजनीनगर, नगराम, महिलाबाद,माल, गुडम्बा, काकोरी, सीएचसी