6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खबर! आज केंद्र सरकार तय कर सकती है पीएफ पर ब्याज दरें

621

केंद्र सरकार आज देश के 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ा फैसला लेने जा रही है. पीएफ पर मिलने वाली ब्याज दरों की आज घोषणा की जाएगी. लंबे समय से इंतजार कर रहे कर्मचारियों को आज पता चलेगा कि ब्याज दरों में कटौती होगी या फिर इजाफा.

इपीएफओ की सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक आज यानी 4 मार्च, 2021 को श्रीनगर में होगी, जिसमें वित्त वर्ष 2020-21 के लिए प्रोविडेंट फंड पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट्स की घोषणा हो सकती है. हालांकि, इस साल इपीएफओ के सब्सक्राइबर्स को झटका लग सकता है.

ऐसा माना जा रहा है कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए मिलने वाले पीएफ ब्याज दरों में सरकार कटौती कर सकती है. बता दें साल 2019-20 के लिए ब्याज दरें 8.5 फीसदी थी. पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से देश की आर्थिक स्थिति में गिरावट देखने को मिली है तो इस बार सरकार ब्याज दरों में कटौती कर सकती है.

आपको बता दें कि 2019-20 के लिए पीएफ पर मिलने वाली ब्याज दर 2012-13 के बाद का यह सबसे निचला स्तर है. 2018-19 में इपीएफओ ने सब्सक्राइबर्स को 8.65 फीसदी की दर से ब्याज का भुगतान किया था.

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन प्रत्येक वित्तीय वर्ष के लिए पीएफ राशि पर ब्याज दर की घोषणा करता है. वित्त वर्ष 2019-20 के लिए ब्याज दरों की घोषणा करते हुए बोर्ड ने कहा था कि वह 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में दो किस्तों में 8.5 फीसदी ब्याज का भुगतान करेगा. पहली किस्त में 8.15 फीसदी डेट इन्वेस्टमेंट से और दूसरी किस्त में 0.35 फीसदी ब्याज का भुगतान इक्विट से किया जाएगा.

अब तक इतनी रही हैं पीएफ पर ब्याज दरें-
2019-20 – 8.5 फीसदी
2018-19 – 8.65 फीसदी
2017-18 – 8.55 फीसदी
2016-17 – 8.65 फीसदी
2015-16 – 8.8 फीसदी
2013-14 – 8.75 फीसदी