लखनऊ में दोपहर तीन बजे तक 47.83 फीसद मतदान

392
lucknow voter turnout
lucknow voter turnout

विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में बुधवार को लखनऊ में माकपोल के बाद मतदान शुरू हो गया। राजधानी के 38 लाख 4 हजार 114 मतदाता 9 विधानसभाओं के 109 प्रत्याशियों के भविष्य तय करेंगे। पोलिंग बूथों पर सुबह छह बजे से मतदाताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। लखनऊ में धीरे-धीरे मतदान की रफ्तार बढ़ रही है। राजधानी में दोपहर तीन बजे तक  47.83 फीसद मतदान हो चुका है।

सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा जा सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, सांसद कौशल किशोर, मंत्री मोहसिन रजा, महापौर संयुक्ता भाटिया और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सहित कई दिग्गजों ने वोट डाला। अगर मतदान प्रतिशत की बात करें तो लखनऊ की चार ग्रामीण सीटों वोटरों की चहलकदमी ज्यादा है। वहीं, सरोजनी नगर मलिहाबाद, बख्शी का तालाब और मोहनलालगंज में सुबह ईवीएम की खराबी की भी सूचनाएं आईं, जिसके कारण कुछ देर तक मतदान बाधित रहा। हालांकि, प्रशासन ने तत्काल मशीनों को दुरुस्त करा कर वोटिंग शुरू कराई। सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। पुलिस के अलावा अर्धसैनिक बल मतदान केंद्रों की सुरक्षा में तैनात है।