ट्यूनिशियाई तट के पास नौका पलटने से 39 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत, 165 को बचाया गया

208

ट्यूनीशियाई तटीय क्षेत्र के पास मंगलवार को नाव के पलट जाने से उसमें सवार 93 लोगों में से 39 अफ्रीकी प्रवासियों की मौत हो गयी। ट्यूनीशियाई नैशनल गार्ड के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण ट्यूनिशिया में सफाक्स शहर के पास जलक्षेत्र में राहत दलों ने शवों को पानी से निकाला।

ट्यूनीशिया के रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार पास में एक दूसरी नाव भी थी और बचाव दलों ने दोनों नौकाओं से कुल 165 प्रवासियों को बचाया। आधिकारिक बयान बयान के मुताबिक, जीवित बचे लोगों को प्रशासनिक पूछताछ के लिए सफाक्स फिशिंग पोर्ट पर ले जाया गया है। इसके अलावा हादसे में जीवित या अन्य पीड़ितों की तलाश जारी है।

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए अधिकतर लोग उप-सहारा अफ्रीकी देशों से आए प्रवासी नागरिक थे। ये लोग नावों के जरिए इटली में एंट्री करना चाह रहे थे। अधिकारियों का यह भी कहना है कि जिन नावों का इस्तेमाल प्रवासी कर रहे थे, उनकी हालत जर्जर थी और ज्यादा वजन होने के कारण नाव पानी में पलट गई और हादसा हो गया।