पुलवामा हमले की तीसरी बरसी आज, PM मोदी ने मां भारती के अमर वीर सपूतों को दी श्रद्धांजलि, बोले- उनकी उत्कृष्ट सेवा को देश हमेशा याद करेगा

    454
    Pulwama Attack

    जम्मू कश्मीर (jammu and kashmir) में हुए पुलवामा हमले (Pulwama Attack) की आज तीसरी बरसी है. 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन को ले जा रही बस में टक्कर मार दी थी, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बलों ने पुलवामा आतंकी हमले की तीसरी बरसी पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर मां भारती के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैं पुलवामा हमले में शहीद हुए सभी जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं. साथ ही हमारे देश के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा को याद करता हूं. उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है.’

    अतिरिक्त महानिदेशालय जन सूचना विभाग, भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, ‘सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवने और भारतीय सेना के सभी रैंक के अधिकारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले के दौरान अपने प्राणों की आहुति दे दी.’

    बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए अमर वीर सपूतों को नेता अभिनेता सभी लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘पुलवामा आतंकी हमले में बलिदान हुए मां भारती के अमर वीर सपूतों को शत-शत नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि! आप सबका बलिदान समाज पर ऋण है. आप सभी का त्याग आतंकवाद के विरुद्ध हम सभी को एकजुट करता है. जय हिंद!’