देश में कोरोना संक्रमण के 16051 नए मामले आये सामने, पिछले 24 घंटों में 206 मरीजों ने तोड़ा दम

369
daily corona update
daily corona update

भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट जारी है. देश में आज कोरोना संक्रमण के 16,051 नए केस सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान 206 मरीजों की मौत हो गई है. मौत के नए आंकड़ों के साथ ही कोविड संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा अब 5,12,109 पर पहुंच गया है.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज (Active Cases In India) घटकर 2.02 लाख हो गए हैं.

मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में संक्रमण से 37,901 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद कोरोना से अब तक ठीक होने वालों की संख्या 4,21,24,284 हो गई है. वहीं एक्टव मामलों का आंकड़ा 2,02,131 हो गया है, जो कुल मामलों का 0.47 प्रतिशत है. वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.93 प्रतिशत है. जबकि विकली पॉजिटिविटी रेट 2.12 प्रतिशत है. देश में रिकवरी रेट अब 98.33 प्रतिशत हो गया है.

इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने बताया कि रविवार को देशभर में कोरोना वायरस के लिए 8,31,087 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद देश में सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा अब 76.01 करोड़ (76,01,46,333) हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि पूरे देश में अब तक 175.46 करोड़ कोरोना वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) की डोज लगाई जा चुकी हैं. रविवार को भारत में 7,00,706 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई. आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल वैक्सीनेशन आंकड़ा अब 1,75,46,25,710 हो गया है