सुशांत सिंह राजपूत केस: CBI ने रिया समेत 7 लोगों को बनाया आरोपी, इन धाराओं में केस किया दर्ज

482

मुंबई पुलिस और पटना पुलिस की खींचतान के बाद केस अब सीबीआई ने अपने हाथों में ले लिया है. सीबीआई ने मामले की जांच शुरू करने की तैयारी कर ली है. सीबीआई ने मामले को लेकर एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में रिया चक्रवर्ती समेत 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

पहली आरोपी सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, दूसरा रिया का भाई शोविक चक्रवर्ती, तीसरा आरोपी रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, चौथा आरोपी रिया की मां संध्या चक्रवर्ती, पांचवां आरोपी सुशांत का हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा, छठा आरोपी सुशांत की पूर्व सेक्रेटरी श्रुति मोदी को बनाया गया है. सातवें आरोपी के नाम का खुलासा नहीं किया गया है.

मालूम हो कि बिहार सरकार की सीबीआई की सिफारिश को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी थी. जिसके बाद मामला अब सीबीआई के हाथों में चला गया. सीबीआई ने जिन धाराओं में केस दर्ज किया है उसे भी समझ लेते हैं.

धारा 306 – केस – हत्या के लिए उकसाना

सजा- अधिकतम 10 साल जेल (गैर जमानती)

धारा 420 – केस – धोखाधड़ी

सजा- अधिकतम 7 साल की जेल (गैर जमानती)

धारा 380 – केस- चोरी

सजा- अधिकतम 7 साल की जेल (गैर जमानती)

धारा 506 – केस- आपराधिक धमकी

सजा- अधिकतम 7 साल की जेल (जमानती)

धारा 406 केस- विश्वास में दी गई संपत्ति का गलत इस्तेमाल या बेचना, वापस ना देना

सजा- अधिकतम 3 साल (गैर जमानती)

धारा 341 – केस- किसी व्यक्ति को गलत तरीके से रोकना

सजा- अधिकतम 1 माह की जेल (जमानती)

धारा 342 – केस- किसी को गलत तरीके से प्रतिबंधित करना

सजा- अधिकतम 1 साल की जेल (जमानती)

यानी सीबीआई के मुताबिक आरोप गंभीर हैं. जिसके तहत कई संगीन धाराएं लगाई गई हैं. सीबीआई ने पूरे मामले को लेकर तैयारी तेज कर दी है. जांच के लिए SIT का गठन किया गया. सीबीआई के संयुक्त निदेशक मनोज शशिधर SIT के प्रमुख हैं. DIG गगनदीप गंभीर जांच की निगरानी करेंगे. अनिल यादव SIT में जांच अधिकारी होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here