सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले पर बॉलीवुड के 38 प्रोडक्शन हाउस ने दो न्यूज चैनलों के खिलाफ हाईकोर्ट में की याचिका दायर

278

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 4 महीने हो चुके हैं। एक्टर की मौते के बाद सोशल मीडिया पर हर किसी ने फिल्म इंडस्ट्री पर कई तरह के सवाल खड़े किए। किसी लोगों ने इसे अच्छा बताया तो कई लोगों ने बॉलीवुड पर कई तरह के इलजाम लगाए। सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। इसका सामना हर स्टार्स को करना पड़ा। इसी के साथ कुछ ऐसे मीडिया हाउस भी हैं जिन्होंने बॉलीवुड की छवि पर कई तरह के सवाल खड़े किए और उन्हें बदनाम करने की कोशिश की। इसी के चलते अब पूरा बॉलीवुड एकजूट होता नजर आ रहा है। खबर है कि 38 (34 प्रोडक्शन हाउसेज और 4 संस्थान) ने बॉलीवुड की छवि खराब करने के लिए 2 मीडिया हाउस को निशाने पर लिया है और उनके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। इस वाद दायर करने वालों में शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, अजय देवगन की कम्पनियों समेत कई बड़े प्रोडक्शन हाउसेज शामिल हैं।

CINTAA और IFTPC जैसी संस्था समेत कई प्रोडक्शन हाउसेज का ऐसा मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत केस की कवरेज के दौरान कुछ मीडिया हाउसेज ने बॉलीवुड को डर्ट (गंदा), फिल्थ (गंदगी), स्कम (मैला), ड्रगीज (नशे का सेवन करने वाला) कहा गया। इस वाद में न्यूज़ चैनल्स से प्रोग्राम कोड का पालन करते हुए छवि ख़राब करने वाले कंटेंट को हटाने की मांग भी की गयी है। आरोप है कि चैनल्स ने बॉलीवुड को लेकर बेहद भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया है। फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने इन सभी के नामों की लिस्ट साझा की है।

1- द फिल्म एंड टेलिविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (PGI), 2- द सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA), 3- इंडियन फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर काउंसिल (IFTPC) 4- स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन (SWA), 5- आमिर खान प्रोडक्शन्स, 6- एड-लैब फिल्म्स, 7- अजय देवगन फिल्म्स, 8- एंडोलन फिल्म्स, 9- अनिल कपूर फिल्म्स एंड कॉम्युनिकेशन नेटवर्क, 10- अरबाज खान प्रोडक्शन्स, 11- आशुतोश गोवारिकर प्रोडक्शन्स 12- यशराज फिल्म्स, 13- धर्मा प्रोडक्शंस, 14- सलमान खान वेंचर्स, 15- सोहेल खान प्रोडक्शंस, 16- रोहित शेट्टी पिक्चर्स, 17- रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, 18- रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट, 19- राकेश ओमप्रकाश मेहरा पिक्चर्स, 20- नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, 21- कबीर खान फिल्म्स, 22- केप ऑफ गुड फिल्म्स, 23- एक्सेल एंटरटेनमेंट, 24- विनोद चोपड़ा फिल्म्स, 25- विशाल भारद्वाज फिल्म्स, 26- रॉय-कपूर प्रोडक्शंस, 27- आंदोलन फिल्म्स, 28- बीएसके नेटवर्क एंड एंटरटेनमेंट, 29- क्लीन स्लेट फिल्मज, 30- एमी एंटरटेनमेंट एंड मोशन पिक्चर्स, 31- फिल्म-क्राफ्ट प्रोडक्शंस, 32- होप प्रोडक्शंस, 33- लव फिल्म्स, 34- मैकगुफिन पिक्चर्स, 35- वन इंडिया स्टोरीज, 36- आर एस एंटरटेनमेंट, 37- रियल लाइफ प्रोडक्शंस और 38-टाइगर बेबी डिजिटल।