सुरेश रैना को लेकर CSK के सीईओ ने कहा , रैना की जगह टीम में टी20 के नंबर वन बल्लेबाज डेविड मलान को नहीं लाया जाएगा

1252

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना की जगह टीम में किसी को नहीं लाया जाएगा। हालांकि ये बात सामने आई थी कि डेविड मलान को टीम साइन करेगी, लेकिन टीम के सीईओ ने खुद एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए कहा कि सीएसके इंग्लैंड के टी20 टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान को सुरेश रैना की जगह टीम में साइन करने नहीं जा रही है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ये मेरे लिए भी एक खबर है क्योंकि टीम में विदेशी खिलाड़ियों का कोटा पहले से ही भरा हुआ है तो मुझे नहीं पता कि ऐसी स्थिति में हम किसी और विदेशी खिलाड़ी को टीम में कैसे शामिल कर सकते हैं।

तीन बार की चैंपियन टीम सीएसके को उस वक्त बड़ा झटका लगा था जब टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने अचानक से ही आइपीएल के 13वें सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया था। रैना ने ये फैसला तब किया जब टीम के दो खिलाड़ियों समेत 13 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए और इसके पीछे उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया था। हालांकि टीम में धौनी व उनके बीच मनमुटाव की बात सामने आई थी, लेकिन रैना ने इनकार कर दिया था कि ऐसा कुछ है।

सुरेश रैना के बाद टीम के स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इस सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया और अपना नाम वापस ले लिया था। इन दोनों के टीम से अलग होने के बाद सीएसके के फैंस को इंतजार था कि उनकी जगह कौन खिलाड़ी टीम में आता है। इसे लेकर ही टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने साफ कर दिया कि इस स्टेज पर हम किसी भी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट को लेकर नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि रैना की जगह डेविड मलान को शामिल नहीं किया जाएगा। मलान इस वक्त टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।