सितम्बर महीने में ज्वेलरी इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी खुशखबरी 29.18% बढ़ा निर्यात

262
gold price today
gold price today

देह में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात सितम्बर महीने में जुलाई की तुलना में 29.18 फीसदी बढ़कर 13,160.24 करोड़ रुपये (176.40 करोड़ डॉलर) पर पहुंच गया. रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्द्धन परिषद (जीजेईपीसी) ने शनिवार को यह जानकारी दी. अमेरिका, चीन, यूरोप और अन्य देशों की मांग में सुधार से रत्न एवं आभूषणों के निर्यात में सुधार हुआ है.

जुलाई में रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 10,187.04 करोड़ रुपये या 135.85 करोड़ डॉलर का रहा था. हालांकि, सालाना आधार पर रत्न एवं आभूषणों का निर्यात 38.84 प्रतिशत घटा है. सितम्बर, 2019 में रत्न एवं आभूषण निर्यात 21,518.73 करोड़ रुपये या 301.83 करोड़ डॉलर रहा था.