सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत सेंसेक्स 38,800 अंक के स्तर पर

349

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार की सपाट शुरुआत हुई. मामूली बढ़त के साथ खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी कुछ ही देर बाद लाल निशान पर कारोबार करने लगे. कारोबार के दौरान एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक में बढ़त देखी गई लेकिन इंडसइंड बैंक में करीब 2 फीसदी की गिरावट रही. इसके अलावा एक्सिस बैंक के शेयर भी एक फीसदी से ज्यादा लुढ़क गए.

कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर में 4 फीसदी की तेजी रही. दरअसल, यस बैंक ने संकट के समय भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा उपलब्ध करायी गयी 50,000 करोड़ रुपये की विशेष ऋण सुविधा के पूरे बकाये का भुगतान कर दिया है. बैंक के चेयरमैन सुनील मेहता ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वर्ष 2020-21 बैंक के लिए एक बदलाव का साल है.