वैक्सीन की एक डोज भी कोरोना से जान बचाने में 82% कारगर, सरकार ने बताया- दोनों डोज मौत रोकने में 95% सक्षम

    530
    Omicron Outbreak in India

    कोरोना संक्रमण के खिलाफ देश में जारी टीकाकरण के बीच सरकार ने बताया है कि वैक्सीन की एक डोज भी 82 फीसदी मौतों को रोकने में सक्षम है, जबकि टीके की दोनों खुराक ले चुके 95 फीसदी संक्रमितों की जान बच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रतिबंधों में छूट के बीच मास्क चेहरे से उतारने को लेकर सावधान किया है।

    नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने शुक्रवार को कहा, ”कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वैक्सीन की एक डोज मृत्यु दर को 82 फीसदी कम करने में सक्षम रहा तो वैक्सीन की दोनों डोज इसे 95 फीसीद तक कम रखने में कारगर रहा।” इसका मतलब है कि कोरोना की दोनों खुराक लगने के बावजूद जितने लोग कोरोना संक्रमित हुए, उनमें से 95 फीसदी की जान बच गई।

    वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, ”गतिविधियों की शुरआत के साथ फेस मास्क के इस्तेमाल में कमी दिख रही है। हमें अपने जीवन में फेस मास्क के उपयोग को ‘न्यू नॉर्मल’ के रूप में शामिल करना चाहिए।”