मिनटों में मिलेगा लाखों का लोन, यूनियन बैंक किसानों को दे रहा है ये स्पेशल ग्रीन कार्ड

290

फसलों की खेती के लिए किसानों को पैसों की जरूरत होती है कई बार पैसों की कमी के चलते किसान अपने अच्छी खेती नहीं कर पाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए यूनियन बैंक की ओर से किसानों को यूनियन कार्ड दिया जाता है. किसानों की कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए ये कार्ड दिया जाता है. इस कार्ड के जरिए किसानों को लघु सिंचाई, कृषि मशीन जैसी कामों के लिए लोन दिया जाता है.

इसके अलावा दूसरे जरूरी काम जैसे शिक्षा, कंज्यूमेबल आइटम्स, मेडिकल एक्सपेंसिस आदि पर 25 फीसदी या फिर 50 हजार में से जो भी कम हो उतना लोन मिलता है.

आपको बता दें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ट्वीट करके इसके बारे में जानकारी दी है. बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि किसानों को कार्यशील पूंजी के लिए बैंक की ओर से ग्रीन कार्ड की सुविधा दी जाती है.

इस लोन को सभी किसान ले सकते हैं. इस कार्ड को आप कैश क्रेडिट क्रॉप लोन स्कीम के तहत ये सुविधा दी जाती है.
किसान डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए.
यूजीसी को कुछ तरल प्रतिभूतियों जैसे सोने के आभूषण/एनएससी/एफडीआर/केवीपी आदि के लिए भी इस सुविधा का फायदा ले सकते हैं.
इसके अलावा प्रोग्रैसिव, पढ़ा लिखा, अनपढ़, मालिक, किरायदार कोई भी ले सकता है.

आपको बता दें पारंपरिक और अच्छी उपज वाली फसलों के लिए निवेश क्रेडिट, लघु सिंचाई, कृषि यंत्र आदि कामों के लिए इस सुविधा का फायदा लिया जा सकता है.

1 एकड़ तक के लिए 20,000/-
1 एकड़ से ज्यादा और 3 एकड़ तक के लिए 75,000/-
3 एकड़ से ज्यादा और 6 एकड़ तक के लिए 2.00 लाख
6 एकड़ से ज्यादा और 8 एकड़ तक के लिए 3.00 लाख
8 एकड़ से ज्यादा 3 लाख से लेकर 5 लाख तक