बिहार में बीते 24 घंटे में मिले 545 कोरोना पॉजिटिव, इसी के साथ ढाई लाख के पार पहुंची कोरोना मरीजों की संख्या

535

बिहार में रविवार को 1.14 लाख टेस्ट में 545 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 2.50 लाख का आंकड़ा पार कर गई। हालांकि स्वस्थ होने की दर की वजह से अब तक 2.44 लाख यानी करीब 97.49 फीसद मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में जानकारी दी कि प्रदेश में पिछले दस महीने में 1.79 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। सिर्फ एक सप्ताह यानी 20 से 27 सितंबर के बीच विभाग ने 16.27 लाख टेस्ट किए। 16.27 लाख टेस्ट में राज्य में सात दिनों के दरम्यान 3751 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान सप्ताह भर में 3773 संक्रमितों ने कोरोना को पराजित भी किया है।

विभाग के अनुसार वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस 4934 रह गए हैं। सिर्फ रविवार को 703 संक्रमित संक्रमण से मुक्त होने में सफल रहे और अस्पताल से घर भेज दिए गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से और चार लोगों की मौत भी हुई है। बता दें कि पिछले 10 महीने में कोरोना संक्रमण की वजह से 1383 लोगों की जान जा चुकी है। 

कुल केस/ 24 घंटे में : 250995/545

कुल सक्रिय/ 24 घंटे में : 4923/424

कुल स्वस्थ/ 24 घंटे में : 244688/703

कुल मृत्यु/ 24 घंटे में : 1383/4

कुल टेस्ट/ 24 घंटे में : 17902025/114214