बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार,17.45 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11852.05 के स्तर पर निफ्टी

226

आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 43.58 अंक ऊपर 40226.25 के स्तर पर हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 17.45 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11852.05 के स्तर पर खुला। सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 54.92 अंक गिरकर 40,127.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 2.20 अंक कमजोर होकर 11,832.40 के स्तर पर कारोबार रहा था। निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 शेयर हरे निशान, 17 शेयर लाल निशान और 2 शेयर बिना बदलाव के कारोबार कर रहे थे।

पिछले कारोबरी दिन लगातार सेंसेक्स-निफ्टी मजबूती के साथ बंद हुए थे। सेंसेक्स 291.75 अंक ऊपर 40148.86 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 95.75 अंक की बढ़त के साथ 11834.60 के स्तर पर बंद हुआ था।

आज आरबीआई की एमसीपी की तीन दिनों से बैठक के नतीजों की घोषणा होनी है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास प्रेस कॉन्फ्रेंस इसके बारे में जानकारी देंगे।

आज के प्रमुख शेयरों में टेक महिंद्रा, डॉक्टर रेड्डी, एचडीएफसी लाइफ और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं हिंडाल्को, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, इंडसइंड बैंक और गेल की शुरुआत लाल निशान पर हुई।