तबाही का यह कैसा मंजर! कोरोना ने फिर तोड़े सारे रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में सामने आए 3.54 लाख से अधिक मामले, 2806 मरीजों ने तोड़ा दम

768
lucknow Corona Update Today
lucknow Corona Update Today

देश में कोरोना का कहर हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक रविवार को एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 3,54,531 नए मामले मिले। यह किसी एक देश में एक दिन में मिले नए कोरोना संक्रमितों की विश्वभर में सर्वाधिक संख्या है। इस दौरान संक्रमण से रिकॉर्ड 2,806 लोगों की मौत हो गई। देश में एक दिन में महामारी से जान गंवाने वालों की सर्वाधिक संख्या है।

देश में कई दिनों से नए मरीजों और मौतों की सर्वाधिक संख्या दर्ज की जा रही है। यह लगातार छठा दिन है जब नए संक्रमितों की संख्या तीन लाख से अधिक रही। इसके चलते संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 73 लाख 4 हजार 308 पर पहुंच गए हैं, जबकि कुल मृतकों की संख्या 1 लाख 95 हजार 116 पर पहुंच गई है।

इलाजरत मरीज बढ़कर 16.2 प्रतिशत हुए
इलाज करवाने वाले मरीजों की संख्या 28 लाख के पार चली गई है। देश में कुल इलाजरत मरीज 28 लाख 7 हजार 333 हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.2 प्रतिशत है।

ठीक होने की दर घटकर 82.6 फीसदी हुई
कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 82.6 प्रतिशत रह गई है। आंकड़ों के अनुसार इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,42,96,640 हो गई है जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.13 प्रतिशत रह गई है।

सर्वाधिक मौत महाराष्ट्र में
देश में एक दिन में जिन 2,806 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 832 की महाराष्ट्र में मौत हुई। दिल्ली में 350, यूपी 206, छत्तीसगढ़ 199, कर्नाटक 143, गुजरात 157, झारखंड 103 और बिहार में 56 की मौत हुई।