टोक्यो में लहराया तिरंगा – कृष्णा नागर ने बैडमिंटन में जीता स्वर्ण, पैरांलपिक में भारत के हाथ लगा पांचवां ‘गोल्ड’

    729

    भारत के कृष्णा नागर (Krishna Nagar) ने पुरुष बैडमिंटन में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. SH6 के फाइनल मुकाबले में कृष्णा नागर ने हॉन्गकॉन्ग के Chu Man Kai को 21-17, 16-21, 21-17 से शिकस्त देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. ये टोक्यो पैरालंपिक में भारत का 5वां गोल्ड रहा. इसी के साथ अब पदकों की संख्या बढ़कर 19 हो गई है.

    इससे पहले कृष्णा नागर ने सेमीफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के क्रिस्टन कूंब्स को 21-10, 21-11 से मात दी थी. SH6 कैटेगरी में वह खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, जिनकी लंबाई नहीं बढ़ती. जब कृष्णा 2 साल के थे, तो उनके परिवार को इसका पता चला था. इसके बाद कृष्णा का रुझान खेल की तरफ हो गया. उन्होंने खुद को स्पोर्ट्स के लिए समर्पित कर दिया. खेल के प्रति दीवानगी इस कदर थी कि ट्रेनिंग के लिए घर से 13 किलोमीटर दूर स्टेडियम जाते थे.