जॉर्डन की संसद में मारपीट, सोशल मीडिया पर वीडियो viral

462
Jordan parliament fight
Jordan parliament fight

जॉर्डन की संसद में सांसदों के मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, संविधान में संशोधन विधेयक को लेकर बहस के दौरान जुबानी जंग ने तब मारपीट का रूप ले लिया, जब स्पीकर ने कार्यवाही में बाधक बन रहे एक सांसद को बाहर जाने का आदेश दिया. बस फिर क्या था, संसद भवन में ही सांसद एक दूसरे को थप्पड़ और लात-घूंसे मारते दिखे. अफरा-तफरी के बीच कुछ सांसद जमीन पर गिर पड़े.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस झगड़े में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. इस घटना के दौरान सदन में मौजूद एक सांसद खलील अतियेह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सदन में इस तरह का व्यवहार कभी भी स्वीकार नहीं किया जाएगा.

हालांकि इस तरह के व्यवहार के चलते दुनिया में देश की छवि को बहुत नुकसान पहुंचता है. सदन में मौजूद अन्य सांसदों ने घटना को अनावश्यक और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी निंदा की है. वहीं, इस घटना के बाद सदन की कार्यवाही को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया था.गौरतलब है कि जार्डन में 1952 में संविधान अपनाए जाने से लेकर अब तक देश में अब तक 29 बार जार्डन संविधान संशोधन हो चुका है