खुसखबरी डीजल हुआ सस्ता, पेट्रोल में कोई बदलाव नहीं, जानें प्रमुख शहरों में ईंधन के रेट।

280

इस गिरावट के बाद दिल्ली में पेट्रोल 82.08 रुपये और डीजल 73.16 रुपये प्रति लीटर हो गया है. इसी प्रकार मुंबई में पेट्रोल 88.73 रुपये और डीजल 79.69 रुपये लीटर, चेन्नै में पेट्रोल 85.04 रुपये और डीजल 78.48 रुपये लीटर तथा कोलकाता में पेट्रोल 83.57 रुपये और 76.66 डीजल रुपये लीटर हो गया है. नोएडा में पेट्रोल 82.36 रुपये और डीजल 73.47 रुपये लीटर हो गया है. 

पिछले एक हफ्ते में पेट्रोलियम कंपनियां डीजल के रेट में करीब 40 पैसे प्रति लीटर की कमी कर चुकी हैं. पेट्रोल के दाम में अभी कोई बदलाव नहीं किया जा रहा, लेकिन इसके पहले पेट्रोल का दाम काफी बढ़ाया जा चुका है. अगस्त महीने के दूसरे पखवाड़े यानी 16 अगस्त से 31 अगस्त के बीच पेट्रोल की कीमत करीब 1.65 रुपये प्रति लीटर की बढ़त की गई थी. इन 16 दिनों में से 13 दिन पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी.