कोरोना के कारण भारत और जर्मनी के मैच हुए स्थगित, मेहमान टीम में निकले केस

388
indian men hockey team

भारत और जर्मनी की पुरुष हॉकी टीमों के बीच 12 और 13 मार्च को खेले जाने वाले एफआईएच हॉकी प्रो लीग के मैच को टाल दिया गया है. इसका कारण जर्मनी की टीम में कोविड के मामले हैं. अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. ये दोनों मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले जाने थे. इसी मैदान पर इन दोनों देशों की महिला टीम के भी होने है और ये दोनों मैच तय समय पर आयोजति किए जाएंगे.

एफआईएच ने एक बयान में कहा, ” भारत और जर्मनी के बीच 12 और 13 मार्च को होने वाले एफआईएच हॉकी प्रो लीग मैच जर्मनी की टीम में कोविड मामले के आने के कारण टाल दिए गए हैं. एफआईएच, हॉकी इंडिया और हॉकी जर्मनी साथ मिलकर विकल्प की तलाश कर रहे हैं.भारत और जर्मनी की महिला टीमों के मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में तय कार्यक्रम के मुताबिक आयोजित किए जाएंगे.”